बिलासपुर. शहर के बहुचर्चित हेवेन्स पार्क प्रकरण में अब एक और कड़ी जुड़ गई है. होटल का लाइसेंस रद्द होने के बाद यहाँ से सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. बता दें, सात दिसंबर को होटल से हरयाणा की अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने इसका लाइसेंस पंद्रह दिनों के लिए रद्द कर दिया. शनिवार को होटल को सील कर दिया गया था. लेकिन यहां उसके बाद यहाँ तुरंत अवैध गतिविधि होने की सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली. जिसके बाद तारबाहर और सिविल लाइन थाना पुलिस ने यहाँ दबिश दी. होटल के एक कमरे से छह लोग जुआ खेलते हुए पकडे गए. पुलिस ने मौके से सात लाख रूपए और ताशपत्ती बरामद की.
आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश और हरियाणा की शराब बेचे पिलाने की कार्यवाही पर जिस बार को सील कर दिया कलेक्टर ने लाइसेंस निरस्त कर दिया उसके बाद उस मधुशाला में कांग्रेसी से भाजपाई बने, ऐसे भाजपाई, कांग्रेसी, पार्षद, पूर्व पार्षद, भूमाफिया ,जमीन दलाल सहित कई ऐसे रसूखदार टेलीफोन एक्सचेंज पुराना बस स्टैंड रोड विवादित सील बंद बार में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे खेला होंबे , लाखों रुपए का दाव लगाते जाम क्षलकाते 52 परी का खेल चर्चा लोगों के बीच हो रही जो ज्यादा नशे में थे वह भाग नहीं सका और थोड़ा नशे वाला वहां रवाना हो गए, या कर दिए गए पुलिस पर भी ऐसी कार्यवाही से उठ रहे सवाल आखिर कौन दे रहा ऐसे लोगों को संरक्षण जो , सुशासन को दिखा रहे ठेगा , राजनीतिक पार्टी के अलावे साथ रह रहे नेताओं की छवि ये लोग कर रहे धूमिल,
लग रहा प्रश्न चिन्ह हो रही चर्चा आखिर शहर में हो क्या रहा कार्यवाही केवल दिखाने की या फिर वास्तव में शहर शांत होगा